थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा गुम हुये 17 वर्षीय बालक को तलाश कर परिजनों को किया सुपूर्द , परिजनों हुये खुश
थाना – उमरिया पान जिला-कटनी
—000—
दिनांक 04.09.25 को प्रार्थी ने थाना उमरियापान उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 01.09.25 के सुबह 11.00 बजे इसका 17 वर्षीय नाती घर से बाजार जाने कहकर गया था जो घर वापस नहीं आया कि रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अप.क्रं. 315/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा गुमशुदा/अपहृत बालक की तलाश हेतु टीम तैयार कर अपहृत बालक की तलाश पतारसी किया जो तकनीकी सूत्रों के आधार पर दिल्ली में होने की सूचना प्राप्त हुई जो उमरियापान पुलिस द्वारा बडी हिकमत अमली से अपहृत बालक को दस्तयाब कर परिजनों को सुपूर्द किया। गुम हुये बालक को पुलिस की तत्परता से मिलने पर परिजन बहुत खुश हुये व पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी,प्र.आर.आशीष मेहरा,प्र.आर.अजय तिवारी, प्र.आर. अजय सिंह, आर. योगेश पटेल, आर.जगन्नाथ सिंह,आर. अनिल पांडेय व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
जितेंद्र मिश्रा






