लखनऊ में इन्सपायर मानक की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में जनपद की प्रतिभाओं ने दिखाया दम

0

फिरोजाबाद

 

लखनऊ में इन्सपायर मानक की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में जनपद की प्रतिभाओं ने दिखाया दम

फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित सत्र 2024-25 की इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शन का आयोजन शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल के संयोजन में लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, रुचि खण्ड-1, शारदा नगर, बंगला बाजार रोड, लखनऊ में आयोजित की गई। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के टीम लीडर की भूमिका में जनपद की 05 प्रतिभाओं ने प्रतिभाग किया। जिनके मॉडलों का अवलोकन अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव, संयुक्त शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। सभी अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के नवाचारी मॉडलों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जनपद की पांच प्रतिभाएं बेसिक शिक्षा विभाग से उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी वैशाल के प्रधानाध्यापक अरुण उपाध्याय के साथ विद्यालय की छात्रा कु रागिनी ने सेविंग क्रॉप फ्रॉम इलेक्ट्रिक स्पार्क, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगला बल्ल की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता सिंह के साथ विद्यालय की छात्रा कु रिचा ने एनिमल सेफ्टी सिस्टम इन व्हीकल, श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के साथ विद्यालय के छात्र वाशु देव ने इलेक्ट्रिक पिलर सेफ्टी सिस्टम, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज के प्रबंधक देव शरण आर्य के साथ विद्यालय के छात्र अरुण प्रताप सिंह ने सेल्फ हीलिंग कंक्रीट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय उरमुरा के प्रधानाध्यापक सहदेव सिंह चौहान के साथ विद्यालय के छात्र मयंक कुमार ने स्मार्ट वाटर मोनिटरिंग सिस्टम ने अपने नवाचार का प्रदर्शन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लखनऊ में किया गया।

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here