राज्य साइबर सेल इंदौर द्वारा श्री सत्य साईं विद्या विहार में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया

0

इंदौर मध्य प्रदेश

भारत सरकार, गृह मंत्रालय की ओर से माह अक्टूबर में देशव्यापी राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अभियान चलाया गया है। इसके अंतर्गत दिनांक 14.10.2025 को स्टेट साइबर सेल, जोनल कार्यालय इंदौर के पुलिस अधीक्षक सव्यसाची सराफ एवं निरीक्षक दिनेश वर्मा तथा उप निरीक्षक इतेंद्र सिंह चौहान द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया एवं साइबर अपराधियों द्वारा खड़ी की गई चुनौतियों के बारे में जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राहुल जैन, सत्य साईं विद्या विहार के ट्रेजरार श्याम भाटिया, प्राचार्य मंजू चोपड़ा एवं अन्य प्राध्यापकों एवं लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सराफ द्वारा गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर साइबर दोस्त एवं छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन उपलब्ध साइबर हैंडबुक की जानकारी देते हुए, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में व्यावहारिक एवं उपयोगी टिप्स बताए गए। ऑनलाइन फ्री वीडियो गेमिंग वेबसाइट्स पर अपनी पहचान, घर या स्कूल का नाम पता तथा डेबिट या क्रेडिट कार्ड के डीटेल्स नहीं देने तथा गेम खेलने के दौरान वेबकैम यह वॉइस चैट से बचने के तरीके बताए गए। साइबर अपराधियों द्वारा बच्चों से उनकी व्यक्तिगत संवेदनशील जानकारी पाने के लिए, स्कॉलरशिप अथवा प्राइज अथवा पुरस्कार जीतने के संबंध में दिए जाने वाले प्रलोभनों से आगाह किया गया। डिजिटल फुटप्रिंट्स को ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट का उपयोग अन्य यूजर्स के साथ,परस्पर सम्मान एवं गरिमा पूर्वक करने के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर निरीक्षक दिनेश वर्मा द्वारा साइबर जागरूकता से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा रुचि पूर्वक भाग लेते हुए अपने मन में उठ रहे अनेक प्रश्नों और शंकाओं का समाधान निरीक्षक वर्मा से प्राप्त किया गया। क्विज प्रतियोगिता के दौरान साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, फायरवॉल, ईमेल स्पूफिंग और देश पर साइबर अटैक की स्थिति में भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम “सर्ट -इन” की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से स्टेट साइबर सेल के पुलिस अधिकारियों एवं राहुल जैन को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here