संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
9039097438
नगर निगम ने जय डेयरी को लिया सील करने का निर्णय, बकाया कर जमा ना करने पर आयुक्त ने लिया फैसला, मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने के मामले में बदनाम है जय डेयरी, संचालक द्वारा की गई आरजू मन्नत के बाद निगम प्रशासन ने दिया 2 दिन का समय
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां पुराने कोर्ट परिसर में निगम की जमीन पर संचालित जय डेयरी को सोमवार की शाम पहुंचे नगर निगम ने सील करने का निर्णय लिया है जिसके लिए नगर निगम प्रशासन ने बाकायदा डेयरी संचालक को नोटिस भी जारी किया है।
बताया जा रहा है कि डेयरी संचालक निगम अभिलेखों में दर्ज मूल लीज धारक नहीं है जिसके लिए संचालक को मूल लीज धारक या उसके वारिस के साथ आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत होने का समय दिया गया है।
निगम प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त डॉ सौरभ संजय सोनवाणे ने बताया कि पुराने कोर्ट परिसर में निगम की कुछ दुकानें हैं उन्ही में से एक जय डेयरी में अवैध कब्जेदार द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा है जबकि निगम अभिलेखों में दर्ज लीजधारक कोई और है ऐसे में निगम द्वारा अवैध कब्जेदार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था
दुकान संचालक ने मूल लीजधारक या उसके बारिश को प्रस्तुत नहीं करता तो विधि अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- डॉ सौरभ संजय सोनवणे, आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा
मृगेंद्र सिंह, संचालक जय डेयरी






