पुलिस ने जुआ घर पर मारा छापा, 9 गिरफ्तार

0

पुलिस ने जुआ घर पर मारा छापा, 9 गिरफ्तार
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज 9785841821
कासगंज/- अवैध जुआ और सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कासगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम नगला मौड़ में चल रहे जुआ घर पर छापा मारकर नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मौके से जुआ घर संचालक समेत 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1,02,100 रुपये नगद, 08 मोबाइल फोन, 04 मोटरसाइकिलें और 52 ताश की गड्डियां बरामद की गई हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद के पर्यवेक्षण में की गई। देर रात हुई इस छापेमारी में टीम ने जुआ खेलते हुए सभी आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ लिया।

पकड़े गए अभियुक्तों में शामिल हैं —

1. रामऔतार उर्फ औतार पुत्र मनसुखलाल निवासी ग्राम नगला मोड़ थाना गंजडुंडवारा

2. सौरभ उर्फ चंचल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ठकुरायत, कस्बा मोहनपुर थाना सहावर

3. देवेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम नगला बरी थाना गंजडुंडवारा

4. सुशील पुत्र अजयपाल सिंह निवासी ग्राम कुआ डांडा थाना गंजडुंडवारा

5. हरिकिशन पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी भुजपुरा थाना सहावर

6. प्रेमचंद पुत्र रामऔतार शाक्य निवासी मोहल्ला सिरसौल दरवाजा, कस्बा मोहनपुर थाना सहावर

7. दुर्गेश पुत्र कोमल शाक्य निवासी कन्या पाठशाला के पास, मोहनपुर थाना सहावर

8. जयसिंह पुत्र इतवारीलाल कठेरिया निवासी नगला कोठी थाना गंजडुंडवारा

9. नूर आलम पुत्र मुन्ने खाँ निवासी ग्राम बसई थाना सहावर।

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 339/25, धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here