फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट बनी आफत, हनी ट्रैप में फंसे मुरादाबाद के दरोगा जी, महिला ने झूठे केस में फसाने की दी धमकी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज….

0

मुरादाबाद

फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट बनी आफत, हनी ट्रैप में फंसे मुरादाबाद के दरोगा जी, महिला ने झूठे केस में फसाने की दी धमकी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज….

सोशल मीडिया की दुनिया अब सिर्फ जुड़ाव का जरिया ही नहीं रही, बल्कि अब यह प्लेटफॉर्म कई बार धोखे और अपराध की नई कहानी भी लिख रहा है, मुरादाबाद में इन दोनों एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जिसने पुलिस महकमें को ही हिला कर रख दिया है, दरअसल फेसबुक पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना एक दरोगा जी को भारी पड़ गया, मामला देखते ही देखतें इतना संगीत हो गया की दरोगा जी को कोर्ट का रुख करना पड़ा, जहां से आदेश मिलने के बाद अब आरोपी युवती के खिलाफ गंभीर धाराओं में किस दर्ज किया गया है, मुरादाबाद की रिजर्व पुलिस लाइन निवासी एक दरोगा ने कोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट को बताया की कुछ महीने पहले उनके फेसबुक अकाउंट पर मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति नगर निवासी बाबूराम सैनी की 42 वर्षी पुत्री निशा सैनी ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया, दरोगा जी के द्वारा दी गई याचिका में जानकारी के अनुसार, महिला ने फेसबुक के जरिए अपनी आर्थिक मजबूरियों बता कर, धीरे-धीरे उनसे पैसे ऐठने शुरू कर दिए, शुरुआत में दरोगा जी ने कुछ रकम सहायता रूप में भेजी, लेकिन जब महिला की डिमांड लगातार बढ़ती गई और एक दिन उसने बड़ी रकम की डिमांड कर डाली, तो दरोगा जी ने पैसे देने से इनकार कर दिया…
पैसे देने से मना करने पर युवती ने दरोगा जी को धमकाना शुरू कर दिया, युवती ने दरोगा जी को झूठे मुकदमे में फसने तथा छवि खराब करने और यहां तक की जान से मारने की धमकी तक दे डाली, पीड़ित दरोगा जी ने खुद को ब्लैकमेल किए जाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात कोर्ट में कहीं….

कोर्ट के द्वारा दरोगा जी की याचिका को गंभीरता से लेते हुए, सिविल लाइन पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है..

दरोगा जी कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ PRO भी रह चुके हैं, ऐसे अनुभवी पुलिसकर्मी को हनी ट्रैप में फसाने की यह वारदात पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बनी हुई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस चौकन्नी हो गई है, कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा की सोशल मीडिया पर आंख मूंद कर रिश्ते बनाना कितना भारी पड़ सकता है, एक दरोगा जैसे जिम्मेदार अधिकारी को भी जब निशाना बनाया जा सकता है, तो आम नागरिकों को और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, हनी ट्रैप के इस खेल में अ ब तकनीक का इस्तेमाल कर ब्लैकमेलिंग का नया जाल बुना जा रहा है, जिस समय रहते पहचानना बेहद जरूरी हो गया है…
रिपोर्ट अंकित गुप्ता दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here