दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की सघन जांच करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

लोकेशन उमरिया

दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की सघन जांच करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

संवाददाता इनायत अहमद

उमरिया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के संज्ञान में यह बात आई है कि जिले मे पर्व के दौरान मिलावटी खाद्य वस्तुओं की बिक्री की प्रबल संभावना है, अमानक खाद्य पदार्थों से अनेक प्रकार की बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है इसके साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थ लंबे अंतराल में स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालते है।
इसीके के मद्देनजर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा को निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच अभियान चलाकर की जाए।जांच के दौरान यदि कोई भी खाद्य वस्तु अमानक स्तर की पाई जाती है तो उस दुकानदार पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
इसके साथ ही अखबारों मे मिलावटी सामानों की बिक्री को लेकर छप रही खबरों पर गंभीरता बरती जाए तथा उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि,की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन कार्यवाही उपरांत उपलब्ध कराया जाए इसके साथ ही लिए गए सैंपल्स की जांच उपरांत प्राप्त रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या, संयुक्त कलेक्टर रीता डहेरिया, एसडीएम मानपुर टी आर नाग,एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ हरनीत कौर कलसी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here