रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज mo 9785841821 कासगंज में प्रशासन अलर्ट — डीएम प्रणय सिंह और एसपी अंकिता शर्मा ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
कासगंज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा और परीक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली एवं परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का गहराई से जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और कंट्रोल रूम को चेक किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी आवश्यक सतर्कता और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
प्रशासन की सक्रियता से परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न कराने की पूरी तैयारियां पूरी की गईं।






