एंकर – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना उस समय भारी पड़ गया

0

DATE – 13.10.2025
फ़ोटो से छेड़छाड़ पर जेल

 

एंकर – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसकी ऐसी खातिरदारी करी कि वह अब ठीक से अपने पैरों से चलने लायक भी नहीं रहा। आप देख सकते है कि पुलिस गिरफ़्त में आने के बाद अब ये युवक अपने किए की किस तरह माफी मांग रहा है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक सऊदी में काम करता था और वहीं से उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर उसे वायरल की थी। जिसके बाद हिंदुस्तान आते ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

दरसअल चरथावल थाना पुलिस को बीती 28 सितंबर को यह सूचना प्राप्त हुई थी की ग्राम कुल्हाड़ी निवासी कुर्बान उर्फ अल्तमस नाम के युवक ने सऊदी अरब में रहते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल की है। जिस पर पुलिस ने तुरंत आरोपी के विरुद्ध धारा 353(2) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। जिसके चलते रविवार को जैसे ही आरोपी युवक सऊदी अरब से लौटकर अपने गांव में पहुंचा तो पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी ऐसी खातिरदारी करी कि वह अब पुलिस के सहारे चलने को मजबूर हो गया। आप देख सकते है कि पुलिस गिरफ़्त में आने के बाद गिड़गिड़ाता हुआ यह युवक अब किस तरह अपने किए की माफी मांग रहा है।

 

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि दिनांक 28 सितंबर को चरथावल थाना पर एक सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया था कि माननीय की फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रूप से एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट किया गया था इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए चरथावल थाना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था सुसंगत धाराओं में और चरथावल थाना क्षेत्र के रहने वाले अल्तमस को वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया गया है और कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है इस संबंध में यह भी अवगत कराना है कि कोई भी व्यक्ति जो कानून विरोधी कार्य करेगा और कोई किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी करेंगे या आपत्तिजनक रूप से किसी फोटो को एडिट करके पोस्ट करेंगे समाज के सौहार्द को बिगड़ने का काम करेंगे उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई अमल मे आई जाएगी।

 

बाइट – रवि शंकर मिश्रा ( सीओ सदर – मुजफ्फरनगर )

रिपोर्ट = अंकित गुप्ता 9785841821

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here