पटियाली सहकारी समिति पर डीएपी लेने उमड़े किसान
अंकित गुप्ता कासगंज मोबाइल नंबर 9785841821
पटियाली । नगर के अलीगंज रोड प्राथमिक ग्रामीण सरकारी समिति पर सोमवार की सुबह से डीएपी खाद लेने के लिए किसान समिति पर पहुंच गए। किसनो की भीड़ देखते हुए पुलिस को भी समिति पर बुलाना पड़ा।
क्षेत्र में रबी की फसल के लिए डीएपी की बढ़ती मांग को लेकर लगातार सहकारी समिति पर खाद की आवक हो रही है ।
पटियाली समिति के सचिव धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है
लेकिन इसके बाद भी सहकारी समिति पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। पटियाली सहकारी समिति पर डीएपी खाद पहुंच चुकी है।
सहकारी समिति पर डीएपी आने के बाद लगातार सोमवार को भी डीएपी का वितरण शांति पूर्वक किया जा रहा है । लेकिन किसानों की भीड़ कम नहीं हो रही है सोमवार से शाम तक डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी रही ।
पटियाली से दीपक चतुर्वेदी रिपोर्ट