जेसीबी चालक का शव पेड़ से लटका मिला,ग्रामीणों में हड़कंप
बिजनौर। हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू में आज सुबह झालू-नहटौर मार्ग पर आम के बाग में एक युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। सुबह सवेरे पेड़ से लटका युवक का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पेड़ से उतारा और पूछताछ शुरू की, जिसमें मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय शेखर पुत्र स्वर्गीय चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शेखर रविवार को नजीबाबाद काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह गांव के एक युवक ने उसका शव पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया।पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजा और जांच में जुट गई।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल से करीब 20 कदम की दूरी पर एक शराब का पव्वा, पानी की बोतल और गिलास भी पड़ा मिला है। परिजनों ने बताया कि शेखर पहाड़ों पर जेसीबी मशीन चलाता था।
इससे पहले शेखर पहाड़ों पर नौकरी करता था। लेकिन एक हफ्ते पहले ही वह झालू लौटकर आ गया था और नजीबाबाद में जेसीबी पर नौकरी करने लगा। परिजनों के अनुसार रविवार को शेखर काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन रात में लौटकर नहीं आया। सोमवार सुबह सूचना मिली कि झालू-नहटौर मार्ग पर मक्का वाली के पास आम के बाग में शेखर का शव पेड़ से लटका है। आननफानन में परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि पेड़ पर लटकने के बावजूद शेखर के पैर जमीन पर मुड़े हुए हैं। परिजनों ने शेखर की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ गौतम राय के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का स्पष्ट पता चलेगा। फिलहाल पुलिस हर बिंदू पर गहनता से जांच कर रही है, परिजनों की तहरीर पर भी जांच की जाएगी।
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज उत्तर प्रदेश mo 9785841821