छिंदवाड़ा अन्नपूर्णा मंदिर के पास चल रहे जुआँफड़ पर पुलिस ने मारी रेड, 4 जुआड़ियों सहित 22 हजार नगद बरामद
छिंदवाड़ा। शहर में दीपावली से पहले जुआँफड़ का खेल शुरू हो गया है। लेकीन इन जुआँफड़ संचालकों द्वारा चलाए जा रहे खेल पर बीती रात कुंडीपुरा पुलिस ने रेड की कार्यवाही की है। जानकारी देते हुए,कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अन्नपूर्णा माता मंदिर के पास पातालेश्वर छिंदवाडा मे कुछ लोग अवैध रुप से जुआ खेल रहे है पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड की कार्यवाही की गई। जहां पर जुआँफड़ पर हार-जीत का दाव लगा रहे आरोपीगण (1) सोहेल खान (2) कमलेश चौरे (3) शाहरूख खान (4) दुर्गेश मोहने से 21800 रुपये एवं 52 तास के पत्ते जप्त कर आरोपीगणो के विरुध्द जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका…
पुलिस की इस कार्यवाही में प्रभारी कुंडीपुरा उप निरीक्षक महेंद्र भगत , एसआई अरविंद बघेल एएसआई शरद मालवी, आरक्षक जीवन रघुवंशी, आरक्षक युवराज बिसेन, दीपेश श्रीवास्तव योगेश मालवीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।। ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला अमित मिश्रा

