पन्ना
गुन्नौर विधायक ने नगर परिषद गुनौर के नवीन भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन विद्यार्थियों को वितरित की साइकिलें।
गुनौर विधायक डाॅ. राजेश वर्मा ने शनिवार को नगर परिषद गुनौर के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। नगरीय निकाय के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में उपाध्यक्ष चंदन नाथ सपेरा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित निकाय के अधिकारी-कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि गुणवत्ता के साथ नियत समय सीमा में भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाएगा। नगरवासियों को स्वयं का नया निकाय भवन मिलने से कार्य में सहूलियत होगी। यहां नागरिकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र में निरंतर जनहितैषी विकास कार्य कराए जाएंगे।
विधायक डाॅ. वर्मा ने शासकीय पीएम श्री उ.मा. विद्यालय सलेहा एवं शासकीय उ.मा. विद्यालय पटना तमोली पहुंचकर विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलों का वितरण भी किया। छात्र-छात्राओं से संवाद कर पढ़ाई एवं अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों के संबंध में चर्चा की और समस्याएं भी सुनीं। विधायक ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर सुचारू रूप से अध्ययन जारी रखने की सीख दी और शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील कर उत्साहित छात्र-छात्राओं के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। स्थानीय विधायक ने कहा कि किसी भी गरीब और जरूरतमंद परिवार के विद्यार्थियों को स्कूल एवं काॅलेज की पढ़ाई में भी कोई बाधा नहीं आएगी। सभी विद्यार्थी बेहतर भविष्य के लिए लगन एवं पूरे मनोयोग से परिश्रम करें। किसी भी समस्या पर गुरूजनों एवं अभिभावकों को अवगत कराएं। नियमित रूप से समय पर स्कूल पहुंचें। साइकिल वितरण के कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य एवं शिक्षक तथा अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूल परिसर में आवश्यक विकास कार्य का आश्वासन भी दिया। विधायक ने पटना तमोली स्कूल में वाटर कूलर भेंट किया। इस मौके पर गीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लाभकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
रिपोर्ट- संदीप चतुर्वेदी

