शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीहर चौकी मध्याह्न भोजन में भारी गड़बड़ी ख़राब आटा, और कीड़े वाले चावल खाने को हुये मजबूर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे,
====================
मध्यान्ह भोजन में कीड़ा लगा हुआ चावल बनाने का वीडियो हुआ वॉरल.बताया जा रहा है कि बच्चों को कीड़े वाला चावल परोसा गया.
बच्चों को कीड़े वाला चावल परोसा जाता मध्यान्ह भोजन में वीडियो हुआ वॉरल*
सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन सहित साफ सफाई की व्यवस्था कितनी बीमारू है इसके हाल ग्रामीण के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीहर चौकी में देखने को मिला।
भले ही प्रदेश के मुखिया हर गरीब को एक रुपए किलो गेहूं और दो रुपए किलो चावल देने के कसीदे पढ़ रहे हैं, वहीं स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की थाली में पतली खीर में भी चावल की कमी देखी जा रही है।
बरसात होने के कारण चावल में झिल्ली आ रही है और कीड़ा भी पड़ गया है। चावल पूरा खराब है, लेकिन वे इसे रोज बिनवाते हैं और जो सही चावल है, उसे ले लेते हैं।
इस मामले में यह स्पष्ट होता है कि स्कूल में मध्यान भोजन की व्यवस्था बहुत ही खराब है। चावल में कीड़े लगने के बावजूद भी बच्चों को खिलाया जा रहा है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है। सरकार को चाहिए कि वह स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि बच्चों को पौष्टिक भोजन मिले।
बच्चों के अभिवायाकों नें मांग उठाई पन्ना कलेक्टर श्रीमती उषा परमार से इसकी उचित जांच कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करें,

