बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, यातायात प्रभारी की सराहनीय पहल, बड़े वाहनों सहित छोटे वाहनों एवं काली फिल्म लगी गाडिय़ों पर की गई चालानी कार्यवाही, शहर के चौराहों पर की जा रही नशेड़ियों की जांच
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां यातायात प्रभारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक चौराहे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है जिनके हाथों में ब्रेथ एनालाइजर मशीन दी गई है जिससे आसानी से यह पता लगाया जा सकता है की व्यक्ति ने कितनी मात्रा मे शराब पी रखी है,
और अगर कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में पाया जाता है तो उसे पर चालानी कार्यवाही की जाती है फिर चाहे वह छोटे वाहन का चालक हो या किसी बड़े वाहन का। हालांकि यातायात प्रभारी एनिमा शर्मा द्वारा की गई है कार्यवाही सराहनीय योग्य इसलिए भी है क्योंकि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं नशे की हालत में ही हो रही है तो कहीं ना कहीं इस कार्यवाही से सड़क दुर्घटनाओं में भी अंकुश लगाया जा सकता है।
वहीं यातायात प्रभारी एनिमा शर्मा ने कहा कि शहर के अंदर जाम का कारण ज्यादातर व्यापारी वर्ग बनता है क्योंकि इनके द्वारा दुकान से ज्यादा सड़कों पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है जिसके चलते कुछ जगहों पर यातायात प्रभावित होता है लेकिन सभी को समझाइस दी जा चुकी है और अगर कोई बार-बार कहने पर भी नहीं मानेगा तो उसे पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।

