रायपुर। आज नवरात्रि के अंतिम दिवस के शुभ अवसर पर, शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री कुबेर राठी ने विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियों के पंडालों में पहुंचकर माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे कोटा स्थित चांदनी चौक दुर्गा उत्सव समिति और श्री जगन्नाथ दुर्गा उत्सव समिति के पंडालों में विशेष रूप से उपस्थित हुए।
उनके आगमन पर सभी समिति के सदस्यों ने गर्मजोशी और उत्साह के साथ “कुबेर भैया” का भव्य स्वागत किया। उपस्थित भक्तों और समिति के सदस्यों में उन्हें अपने बीच पाकर विशेष उत्साह देखा गया।
चांदनी चौक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य, श्री गोल्डी शर्मा ने श्री राठी के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “भैया का हमारे बीच आना ही एक बहुत बड़ी बात है। वे हमेशा सभी की मदद के लिए आगे रहते हैं और उनका समर्थन हमें मिलता रहा है।”
इसी क्रम में श्री जगन्नाथ दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष, श्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम सभी इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब कुबेर भैया हमारे पंडाल में दर्शन करने आएंगे। उनका आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
पंडालों में दर्शन के लिए आए अन्य श्रद्धालुओं ने भी समाजसेवी कुबेर राठी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके साथ बातचीत की। श्री राठी ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव