कांकेर पुलिस द्वारा नकली नोट खपाने के फिराक में लगे 02 विधि से संघर्षरत बालकों क़ो पकड़ा गया।

0

कांकेर
कांकेर पुलिस द्वारा नकली नोट खपाने के फिराक में लगे 02 विधि से संघर्षरत बालकों क़ो पकड़ा गया।
विधि से संघर्षरत बालकों से 100-100 के कुल- 5300 रूपये मूल्य के 53 नोट बरामद कांकेर पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि दो व्यक्ति 100-100 रूपये के नकली नोट रखकर सामान खरीदने के लिये दुकान-दुकान घुम रहे है
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. एलीसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा की निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मोहसिन खान के मार्गदर्शन में कांकेर पुलिस स्टॉफ मौके पहुंचकर रेड कार्यवाही कर विधि से संर्घषरत बालकों का तलासी के नियमो का पालन करते हुये विधिवत तलासी लिया गया। तलासी दौरान 1.विधि से संर्घषरत बालक के पहने हुये काला रंग के लोवर के दाहिने जेब में रखे 100-100 रूपये कुल 18 जाली नोट एव 2.विधि से संर्घषरत बालक के पहने नीला रंग के जींस के बायें जेब में रखे 100-100 के 28 जाली नोट कुल जुमला 4600 रूपये का जाली नोट एवं मेमोरण्डम लेने पर मौके से 07 जाली नोट और इस तरह कुल 53 जाली नोट संदेही विधि से संर्घषरत बालकों से बरामद किया गया.उक्त विधि से संर्घषरत बालकों का कृत्य पर थाना कांकेर में धारा 179,180 बीएनएस अपराध दर्ज किया गया है एवं घर में घुसकर चोरी करने की नियत से होने के कृत्य पर धारा 305, 331(4) बीएनएस जोड़ी गई जो थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 358/2025 धारा 179, 180,3(5) 305, 331(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लेकर विधि से संर्घषरत बालकों आज दिनांक 01.10.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उपनिरी.दयालु राम साहू प्रआर.जीवधन यादव, आर.राधेश्याम कुजांम, राजकुमार नेताम का अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़ .
कैलाश साहू
कांकेर, ब्यूरो
पुलिसवाला न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here