छिंदवाड़ा में रहस्यमय बीमारी का खुलासा : मल्टीपल एंटीबायोटिक दवाई से हुई किडनी फेल , छह बच्चों की मौत ,4 नागपुर में भर्ती

0

छिंदवाड़ा । जिले के परासिया क्षेत्र में फैली रहस्यमय बीमारी की परतें अब खुलने लगी हैं। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि वायरोलॉजिकल लैब से आए तीन सैंपलों की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि किडनी फेल होने का प्रमुख कारण मल्टीपल एंटीबायोटिक ड्रग्स हो सकता है।

अब तक छह बच्चों की मौत, चार नागपुर में इलाजरत

अब तक छह बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि चार बच्चों का इलाज नागपुर में जारी है। परिजनों ने बताया कि जांच में यह भी पाया गया है कि कई परिजन अपने बच्चों का इलाज डॉक्टर प्रवीण सोनी की निजी क्लीनिक में से करा रहे थे, जहां गलत दवाओं के इस्तेमाल की संभावना से स्थिति बिगड़ गई है। जिला प्रशासन हर पहलु पर जांच कर रहा है

कलेक्टर का सख्त निर्देश कलेक्टर ने जिले में सभी डॉक्टरों और मेडिकल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि:बच्चों को Coldrif और Nextro-DS सिरप का उपयोग तुरंत बंद किया जाए।किसी भी प्रकार के कॉम्बिनेशन सिरप न दिए जाएं।केवल साधारण प्लेन सिरप ही उपलब्ध कराए जाएं।

डॉक्टरों को चेतावनी कलेक्टर सिंह ने डॉक्टरों की टीम की बैठक में कहा कि बीमारी की जरूरत के अनुसार ही दवाइयां दी जाएं, अनावश्यक मल्टीपल एंटीबायोटिक का प्रयोग न किया जाए। साथ ही झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जांच जारी जिले में इस मामले की गहन जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही है, ताकि बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके। अमित मिश्रा ब्यूरो छिंदवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here