स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम संपन्न

0

नौरोजाबाद/उमरिया

जोहिला क्षेत्र में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा 2025 एवं स्पेशल कैम्पेन 5.0 का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत 15 सितम्बर को क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, जोहिला क्षेत्र में उ‌द्घाटन समारोह के साथ हुई। इसके साथ ही उपक्षेत्रों एवं खदानों में भी अभियान प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता संकल्प के अंतर्गत लगभग 1500 कर्मचारियों ने शपथ ली और स्वच्छता बनाए रखने का प्रण लिया।


अभियान के तहत जोहिला क्षेत्र कार्यालय एवं विभिन्न स्थानों पर सेल्फी बैनरस्थापित किए गए, जिससे कर्मचारियों एवं आमजन को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा सके। केंद्रीय विद्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, स्क्रैप से आर्टजैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, जोहिला क्षेत्र में क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बीच संबंधों पर प्रकाश डाला गया। वहीं, सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक प्लास्टिक उपयोग को न्यूनतम करने के विषय पर जागरूकता सत्र भी आयोजित हुआ। विशेष रूप से, 30 सितम्बर 2025 को सफाई कर्मियों के सम्मान हेतु एक फेलिसिटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों को उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में जीएम (ऑपरेशन) श्री जॉन साल्डाना
स्टाफ ऑफिसर (सिविल) प्रवीण कुमार,डी. के. शर्मा, स्टाफ ऑफिसर (पी एंड पी) राजेन्द्र प्रसाद, स्टाफ ऑफिसर (एचआर) विनोद शुक्ला तथा फिरोज मोहम्मद अंसारी, स्टाफ ऑफिसर (सेफ्टी) उपस्थित रहे और उन्होंने सफाई कर्मियों के योगदान की सराहना की। पूरे अभियान के दौरान विभिन्न विभागों, विद्यालयों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-आंदोलन है और इसे सभी के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट इनायत अहमद -6265554656

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here