मां बिरासिनी के दरबार में स्थापित जवारे कलशों का काली नृत्य के साथ हुआ विसर्जन

0
बिरसिंहपुर पाली/उमरिया
मां बिरासिनी के दरबार में स्थापित जवारे कलशों का काली नृत्य के साथ हुआ विसर्जन
कलेक्टर ने की पूजा अर्चना, उमड़ा जन सैलाब
रिपोर्ट इनायत अहमद -6265554656
उमरिया 30 सितंबर। शारदेय नवरात्र की नवमी 30 सितंबर को मनाई गई , इस दौरान बैठकी से स्थापित किए गए मनोकामना जवारा कलशों का विसर्जन 4 बजे से भव्य जुलूस निकालकर किया गया। परंपरा के अनुसार जवारा विसर्जन के पूर्व मंदिर प्रबंध व संचालन समिति के संरक्षक जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी,एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह द्वारा मां काली व खप्पर की पूजा कर चल समारोह का शुभारंभ किया गया।
जब यह जवारा जुलूस सड़क पर निकला तो मानो लगा कि सड़क पर हरी चादर बिछ गई हो। जवारा जुलूस विभिन्न मार्गो से होता हुआ विसर्जन स्थल तक पहुंचा जहां विधि विधान के साथ जवारा कलशों का विसर्जन किया गया। इस ऐतिहासिक जवारा विसर्जन को उमरिया सहित अन्य जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में देखने पहुंचते है। सुरक्षा की दृष्टि से चल समारोह के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया था। आगे आगे खप्पर के साथ काली जी नृत्य करते हुए चल रही थी, उनके पीछे जवारा जुलूस चल रहा था ।
इस अवसर पर विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, नगर पालिका परिषद पाली अध्यक्ष शंकुतला प्रधान,मानपुर एसडीएम टी आर नाग,पंडित प्रकाश पालीवाल,मंदिर के पुजारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here