गुढ़ियारी में गूंज रहे मां दुर्गा के जयकारे, भक्तिमय माहौल में डूबा इलाका

0

गुढ़ियारी में गूंज रहे मां दुर्गा के जयकारे, भक्तिमय माहौल में डूबा इलाका

रायपुर। राजधानी रायपुर के पहाड़ी पारा गुढ़ियारी में श्री छत्तीसगढ़ नवयुवा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्र महोत्सव भक्तिमय वातावरण के बीच धूमधाम से मनाया जा रहा है। माता रानी की आकर्षक प्रतिमा के दर्शन के लिए सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

पंडाल को इस तरह सजाया गया है कि रोशनी और रंगीन झिलमिलाहट से पूरा इलाका उत्सवमय दिखाई दे रहा है। माता के दरबार में सुबह-शाम विशेष पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन हो रहे हैं। श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ मां दुर्गा की आराधना में लीन होकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

आयोजन में केवल धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। समिति के युवा सदस्य समाज को जोड़ने वाले संदेशों को झांकियों और प्रस्तुतियों के माध्यम से साझा कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों ने नवरात्र के उत्सव को और भी जीवंत बना दिया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह आयोजन गुढ़ियारी क्षेत्र की पहचान बन चुका है। हर साल की तरह इस बार भी यहां का वातावरण श्रद्धा और उत्साह से सराबोर है। समिति की ओर से साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर विशेष अपील की गई है ताकि हर भक्त शांति और अनुशासन के साथ माता के दर्शन कर सके।

श्री छत्तीसगढ़ नवयुवा दुर्गा उत्सव समिति, पहाड़ी पारा गुढ़ियारी का यह आयोजन सिर्फ पूजा का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का उत्सव भी बनकर सामने आ रहा है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here