संभागायुक्त डॉ. खाडे ने दो दिवसीय “राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या” का शुभारंभ किया
इंदौर मध्य प्रदेश
संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने शनिवार शाम को लता मंगेशकर सभागार वी.आई.पी. परस्पर नगर इन्दौर में “राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण एवं संगीत संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। “अमर लता हमारी लता… सुगम-संगीत संध्या” के नाम से आयोजित इस समारोह में कलाकार सृष्टि जगताप, निष्ठा कंडारा, शुभ्रा अग्निहोत्री, मानसी पाण्डे, साना जैन, गुरुषा दुबे, स्वरांश पाठक, कार्तिक जोशी, अपर्णा सेन, सनाया दहाले, मोना ठाकुर और हर्षद शेंवगांवकर आदि कलाकारों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मी गीतों एवं भजनों की दमदार प्रस्तुति देकर सम्पूर्ण वातावरण को संगीतमय कर दिया।
इसके पूर्व संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जीवन पर केन्द्रीत प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। डॉ. खाडे ने सुगम संगीत प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को नगद राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपायुक्त सपना लोवंशी, संस्कृतिकर्मी जयंत भिसे और लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रकाश कंडोतिया विशेष रूप से उपस्थित थे। रिपोर्ट अनिल भंडारी