अपराध क्रमांक 114/2025, धारा 06, 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

0
आरोपी सुदामा श्रीवास के साथ अवैध सट्टा के खेल में संलिप्त आरोपीगण तिलेश्वर श्रीवास एवं विजय श्रीवास गिरफ्तार।
सुदामा श्रीवास पिता छेदीलाल श्रीवास उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 05 सक्ती को सट्टा खेलाते पाये जाने पर उसके कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज, नगदी रकम 220 रूपये तथा 01 नग मोबाईल जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। प्रकरण में  पुलिस अधीक्षक  अंकिता शर्मा द्वारा सट्टा खेलाने वाले के साथ साथ सट्टा खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)  मनीष कुंवर के मार्गदशन में विवेचना पर आरोपी  सट्टा खेलना साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया था जो मुताबिक आदेश माननीय न्यायालय के जेल दाखिल आरोपियों को किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, आरक्षक जोगेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here