क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार ।

0

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार ।
इंदौर मध्य प्रदेश। आरोपी के कब्जे से 26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमत 2,00,000/- जप्त ।
आरोपी सस्ते दामों पर ड्रग्स शहर में लाकर, ड्रग्स का नशा बेचने एवं करने वाले लोगों को अधिक दामों पर ब्राउन शुगर बेचने का था इरादा ।
आरोपी एहमद खान के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध हैं, 10 अपराध ।

अपराध क्रमांक- 165/2025 धारा- 8/21
घटना स्थल- संजय सेतू झूला पुल के पास इन्दौर

आरोपी का नाम :(1).सौरभ नागर निवासी चंदन नगर इंदौर
(2).एहमद खान निवासी चंदन नगर इंदौर

जब्त माल का विवरण : 26 ग्राम “ब्राउनशुगर” कीमती करीबन 2 लाख रुपये ।

घटना का विवरण :- इंदौर कमिश्नरेट में शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
क्राइम ब्रांच की टीम को दिनांक 22.09.2025 को अपराध पतारसी हेतु शहर में भ्रमण के दौरान संजय सेतू झूला पुल के पास इन्दौर पर दो संदिग्ध व्यक्ति संजय सेतू झूला पुल के पास पार्किंग में खड़े मिले जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे क्राईम ब्रांच पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनो को पकड़कर पूछताछ कर तलाशी ली गई जिसमें अपना नाम सौरभ नागर निवासी चंदन नगर इंदौर व एहमद खान निवासी चंदन नगर इंदौर का होना बताया जिनसे आगे पूछताछ नशा करने का आदि है नशे की लत पूरी करने की नियत से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीद कर महंगे दामों पर नशे के आदि लोगों बिक्री करने का कार्य करता है जिससे विधिवत तलाशी लेते करीबन 26 ग्राम ब्राउन शुगर मिली जो कीमती करीबन 2 लाख जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 165/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here