थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा गुम हुई 16 वर्षीय बलिका को 48 घंटे में तलाश कर परिजनों को किया सुपूर्द , परिजनों के चेहरे खिले

0
थाना उमरियापान
थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा गुम हुई 16 वर्षीय बलिका को 48 घंटे में तलाश कर परिजनों को किया सुपूर्द , परिजनों के चेहरे खिले
थाना – उमरिया पान                                                 जिला-कटनी
—000—
दिनांक 19.09.25 को प्रार्थी ने थाना उमरियापान उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि इसकी 16 वर्षिय बालिका घर से स्कूल के लिये निकली थी जो शाम तक घर वापस नहीं आयी कि रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अप.क्रं. 336/25 धारा 137(2)  बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
               पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा गुमशुदा/अपहृत बालिका की तलाश हेतु टीम तैयार कर अपहृत बालिका की तलाश पतारसी किया जो मानवीय सूत्रों के आधार पर सिहोरा में होने की सूचना प्राप्त हुई जो परिजनों के साथ जाकर दस्तयाब कर परिजनों को सुपूर्द किया। गुमी हुई बालिका को पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर मिलने पर परिजन बहुत खुश हुये ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी,सउनि कोदूलाल दाहिया , प्र आर अजय सिंह, , प्र.आर.आशीष मेहरा,प्र.आर. अजय तिवारी ,प्र.आर. मुकेश सिंह , आर.योगेश पटेल, आर. नीलेश पटेल आर.जगन्नाथ सिंह व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
 जितेंद्र मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here