रायपुर, 21 सितम्बर 2025/ सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत नशामुक्त भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रायपुर के माधवराव सप्रे शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, बूढ़ापारा में बीते दिन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 260 विद्यार्थियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा नशा त्यागने के लिए सकारात्मक सोच और सामाजिक समर्थन की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में विभागीय के कलाकारों द्वारा प्रेरणादायक गीतों और जनसंचार के अन्य माध्यमों से नशामुक्ति का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने नशे को एक मानसिक, शारीरिक और सामाजिक बीमारी बताते हुए कहा कि इससे निजात पाने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति और परिवार व समाज का सहयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र, टाटीबंध द्वारा संचालित सेवाओं की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि वहाँ परामर्श, औषधीय उपचार और मनोचिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है, जिससे नशे के शिकार व्यक्तियों को पुनः सामान्य जीवन में लौटने में सहायता मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान महिला उत्पीड़न, मानसिक स्वास्थ्य और परिवारों पर नशे के दुष्प्रभावों जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई, जिससे उपस्थित लोगों को समस्या के विभिन्न पहलुओं को समझने का अवसर मिला। अंत में, सभी विद्यार्थियों और उपस्थितजनों ने “नशामुक्त भारत के निर्माण” का संकल्प लिया।
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़