संकटमोचन हनुमान मंदिर में भंडारे के आयोजन के साथ भक्तिभाव से मनाया गया महेंद्र सिंघानिया का जन्मदिन, कुबेर राठी सहित समिति सदस्यों के साथ समाज के वरिष्ठ गणमान्यों ने दी शुभकामनाएं

0

रायपुर।
सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में हर शनिवार की तरह इस शनिवार भी भंडारे का आयोजन किया गया ।
भक्तों को पूरी श्रद्धा के साथ भर पेट भोजन प्रसाद दिया गया।


आज समिति के सह संयोजक एवं समाजसेवी श्री महेंद्र सिंघानिया का जन्मदिवस भी था ,जिसे बड़े ही सादगीपूर्ण और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और सभी के लिए मंगलकामना की।
जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में एक विशेष पूजन का आयोजन किया गया। श्री सिंघानिया ने समिति के संरक्षक व प्रसिद्ध समाजसेवी श्री कुबेर राठी एवं समिति के अन्य सभी सदस्यों के साथ मिलकर भगवान हनुमान की आरती की। इस दौरान मंदिर परिसर “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के जयकारों से गूंज उठा।


समिति के संरक्षक श्री कुबेर राठी ने श्री महेंद्र सिंघानिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा, “महेंद्र जी की समिति और समाज के प्रति सेवा भावना सराहनीय है। वे जिस समर्पण भाव से मंदिर के कार्यों में लगे रहते हैं, वह सभी के लिए प्रेरणास्पद है।”


इस अवसर पर श्री महेंद्र सिंघानिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं अपना जन्मदिन भगवान हनुमान के चरणों में और अपने समिति परिवार के सदस्यों के साथ मना रहा हूँ। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। हम सब मिलकर मंदिर और समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

“पूजा-अर्चना के बाद सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। यह जन्मदिन समारोह किसी भव्य आयोजन के बजाय सादगी, आध्यात्मिकता और आपसी सौहार्द का प्रतीक बना।
महेन्द्र सिंघानिया के जन्मदिवस में समाज के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे जिसमें अंकित राठी, संजय श्रीवास्तव,संजय कोठारी, आशीष राठौर, तुषार चोपड़ा,गोलू गवली, राजेश जी, अनमोल तिवारी,अर्पित कोठारी, कांग्रेस PCC के सदस्य आसिफ मेमन जी, मनीष गुप्ता,विशाल राजपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे


उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री सिंघानिया को बधाई देते हुए उनके सरल और मिलनसार स्वभाव की प्रशंसा की।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here