सरवाड़/अजमेर
उपखंड अधिकारी सरवाड़ गुरु प्रसाद तंवर ने की रात्रि चौपाल
ग्राम पंचायत सराना में गुरुवार शाम को उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन उपखंड अधिकारी सरवाड़ गुरुप्रसाद तंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
गोपाल लाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निवारण किया। रात्रि चौपाल में पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग विद्युत विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग कृषि विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। रात्रि चौपाल में पंचायत से 11 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए जिनको सम्बंधित विभाग को प्रेषित कर निवारण हेतु निर्देशित किया गया। चौपाल में उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तवर ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं ग्रामीणों को बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या को संबंधित अधिकारी को अवगत करवायें यदि संबंधित अधिकारी समय पर समस्या का समाधान नहीं करता है तो मुझे अवगत करायें मौके पर सरपंच नीलम जैन उपखंड कार्यालय से गोपाल धाकड़, भारमल गुर्जर तहसीलदार शिवराम मीणा सहायक अभियंता अक्षय कुमार गुप्ता सहायक अभियंता पंकज मीणा सहायक कृषि अधिकारी महिपाल बाल विकास परियोजना अधिकारी शंकर लाल चौधरी सहायक अभियंता सुरेश सिंह जल संसाधन विभाग भू अभिलेख निरीक्षक अमित कुमार राजस्व विभाग कृषि पर्यवेक्षक धनराज सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा कुमारी मालाकार मधु शर्मा पुष्पा ट्रेलर संगीता इंदिरा मीणा सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment