मण्डला। आज से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन आम आदमी पार्टी के द्वारा कलेक्ट्रेट मार्ग में किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि जनहित कारी मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी काम करते आ रही हैं। विगत एक साल से आम आदमी पार्टी जिले की चिकित्सा व्यवस्था पर सुधार को लेकर पत्राचार कर रही है। इसी के साथ धरना प्रदर्शन और ज्ञापन आदि भी दिए जा चुकें हैं। लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नही आए हैं। जिला चिकित्सालय मंडला में डॉक्टरों की कमी के साथ रिफर सेंटर का तमंगा लग चुका है छोटी-छोटी बीमारी ईलाज और ऑपरेशन के लिए मरीजों को जबलपुर मेडीकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है जिससे मरीज और उनके परिजन परेशान हो जाते हैं। जबकि अनेक रोगो को ईलाज यहां पर किया जा सकता है। लेकिन चिकित्सक ऐसा नही करते हैं। न तो समय पर चिकित्सक अस्पताल आ रहे हैं और न ही मरीजों का सही तरीके से उपचार कर रहे हैं। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो और आम नागरिकों को सही और सटीक ईलाज उपलब्ध हो इसको लेकर आंदोलन किया जा रहा है। वहीं इस आंदोलन के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति रानी अग्रवाल का मंडला आगमन हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष महोदया 27 अगस्त को मंडला आ रही हैं। जो कि धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी इसी के साथ कार्यकर्ता बैठक सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। आम आदमी पार्टी 25 अगस्त से 27 अगस्त तक जिला अस्पताल मंडला की अव्यवस्था को लेकर जन आंदोलन करने जा रही है।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment