न्यू जर्सी अमेरिका आज २३ अगस्त को पसाइक न्यू जर्सी सिटी हॉल में गुजराती राणा समाज द्वारा देश का ७९ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । राणा समाज के अध्यक्ष भरत राणा.. उपाध्यक्ष …. कल्पेश राणा धर्मेश राणा
ट्रेजरार भूपेंद्र राणा
सेक्रेटरी . हेमा राणा के संयोजन में देशभक्ति से परिपूर्ण सुंदर आयोजन किया गया । अमेरिकी प्रशासन अधिकारी…
पैसेक सिटी मेयर हैक्टर लोरा
काउंसिल मैन मिस्टर जोस जॉर्जिया
कमिश्नर ऑफ बोर्ड एजुकेशन मिस क्रिस्टीना स्कार्ट
कमिश्नर मिस मैरियन क्यापर्स
कमिश्नर मिस एब्रिल बैरलेस
पुलिस चीफ मिस्टर जेंटील
पास्ट प्रेसिडेंट मिस्टर आनंद भाई पटेल
अटॉर्नी ऑफ लॉ मिस एमी पीटरसन
द्वारा भारतीय ध्वज को सम्मान सहित फहराया गया । अमेरिका और भारत दोनों के ही राष्ट्र गान का गायन समवेत स्वर में किया गया । भारत माता की जय से आसमान गूंजता रहा।
मेयर हैक्टर लोरा ने अपने भाषण में भारतीय जनता को आभार दिया और अपने शहर की सबसे अच्छी अमानत बताया । उन्होंने श्री कृष्ण के जय कार से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि हम सभी को भगवद्गीता की शिक्षा को अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कर्म की महत्ता को स्वीकारते हुए कहा कि मैं भी इस सिद्धांत को अपने जीवन में फॉलो करता हूं । उन्होंने छोटे बच्चों को देख कर कहा कि हम अमेरिकन भारतीयों की इस बात को सबसे ज्यादा आदर देते हैं कि वो अपने बच्चों को धार्मिक सामाजिक देश प्रेम आदि सारे संस्कार देते हैं । छोटे बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य किया गया। 
। नीना जैन लाइफ कोच ने ओजस्वी भाषण दिया। महिलाओं द्वारा सुंदर परेड की गई । अटॉर्नी एमी ने अपने भाषण जय स्वामी नारायण जय श्री कृष्ण जय हिंद के साथ शुरुआत करते हुए कहा कि वो प्रतिवर्ष खुद को आत्मिक रूप से पुनः ऊर्जावान करने हेतु भारत यात्रा करती है । वे सुंदर केसरिया साड़ी में उपस्थित हुई । राणा समाज के पुलिस अधिकारी जिगर राणा को भारत के स्वतंत्रता दिवस पर विशेष प्रमोशन सिटी कमिश्नर द्वारा दिया गया । संपूर्ण राणा समाज द्वारा सिटी मेयर और सिटी कमिश्नर का आभार व्यक्त किया गया। अध्यक्ष भरत राणा के सभी अमेरिकी प्रशासन अधिकारी वर्ग से अच्छे संबंध का प्रतिफल सभी भारतीय जनता को मिलता है। अमेरिका में संगठित समाज एक विशेष ताकत है । हम सब को सदा संगठित रहना चाहिए ।
जय हिंद जय भारत
नीना जैन लाइफ कोच दूरदर्शन एंकर रिपोर्ट अनिल भंडारी






