छात्र हितों की मांगों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ियों को लेकर आज पन्ना के छत्रसाल महाविद्यालय,
में एनएसयूआई जिला उपध्यक्ष कुलदीप गर्ग के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। छात्र हितों की मांगों को ध्यान में रखते हुए और परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई पदाधिकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया।
एनएसयूआई ने विभिन्न महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर 7 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस आवेदन पर 5 दिन में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे पन्ना जिले के एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन में एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष कुलदीप गर्ग,
एवं कॉलेज के अध्यक्ष सचिन वर्मा, nsui तथा कॉलेज उपाध्यक्ष रवि अहिरवार,तथा ब्रजपुर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, तथा सिद्धांत मिश्रा,
समेत सैकड़ों एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल रहे।
( अजयगढ़ से अमन कुमार की रिपोर्ट )