भाजपा केवल पूंजीपतियों की सरकार है साबित हो रहा है
छोटे भूखण्डों की रजिस्ट्री को कांग्रेस सरकार में खोला गया था जिसे वर्तमान सरकार ने फिर से बंद किया
छोटे भूखण्डों का व्यवसाय करने वालों के परिवार पर जीवन व्यापन करने का संकट
घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे करने वाली साय सरकार हर वादे से मुकर रही है
बड़े बिल्डरों को लाभ पहुँचाने इन भू नियमों को लागू किया गया है
इस नियम को लाने में बड़े लेन-देन की आशंका
छोटे भूखण्डों की रजिस्ट्री के रोक को तत्काल सरकार हटाये अन्यथा पीड़ितों के साथ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस पार्टी – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की साय सरकार अब केवल पूंजीपतियों की सरकार है साबित हो रहा है। भाजपा की साय सरकार ने जमीन का व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों को सड़क में ला दिया है। उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार ने 2200 वर्गफूट के नीचे की रजिस्ट्री पर बैन लगा दी है, जिससे छोटे भूखण्डों का व्यवसाय करने वालों के परिवार पर जीवन व्यापन करने का संकट आ चुका है। घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे करने वाली साय सरकार हर वादे से मुकर रही है।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छोटे भूखण्डों की रजिस्ट्री को कांग्रेस सरकार में खोला गया था जिसे वर्तमान सरकार ने फिर से बंद कर यह साबित कर दिया है कि बीजेपी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही काम कर रही है और छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता के साथ जूमलेबाजी कर जनता को भ्रमित कर रही है। बड़े बिल्डरों को लाभ पहुँचाने इन भू नियमों को लागू किया गया है। उपाध्याय ने बताया कि इस नियम को लाने में बड़े लेन-देन की आशंका नज़र आ रही है और छत्तीसगढ़ की जनता को भलीभाँति समझ में आ रहा है। उपाध्याय ने कहा कि छोटे भूखण्डों की रजिस्ट्री के रोक को तत्काल सरकार हटाये अन्यथा कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।
रिपोर्ट : मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment