Policewala
Home Policewala मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी सहित 02 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार ।
Policewala

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी सहित 02 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार ।

सक्ती

प्रार्थी मनीष तेंदुलकर साकिन सेंदुरी थाना जैजैपुर जिला सक्ती के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 03.08.2025 को प्रार्थी प्रयोग शाला परिचालक का परीक्षा दिलाने सक्ती के स्वामी आत्मानंद स्कूल कचहरी के भारत माता मुर्ती के पास अपने मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 11 सी एफ 6692 को खड़ा कर परीक्षा दिलाने चला गया। परीक्षा दिलाकर करीबन दोपहर 01ः30 बजे वापस आया तो देखा की मोटर सायकल खड़ा किया था वहाॅ मोटर सायकल नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट कराने पर अपराध क्रमांक 267/2025 धारा 303(2) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि पतासाजी के दौरान घटना स्थल से सक्ती शहर के सभी रास्तो/दुकानों में लगे सीसीटीव्ही फुटेजों को बारिकी से चेक करते हुये पुलिस ठीम सक्ती के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में चेक करते हुये परसदाखुर्द निवासी विरेन्द्र महंत से संदेह के आधार पर हिकमता अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अन्य 02 विधि से संघर्षरत् बालकों के साथ मिलकर स्वामी आत्मानंद स्कूल कचहरी के भारत माता मुर्ती के पास अपने मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 11 सी एफ 6692 को चोरी कर अपने घर में छुपाना तथा एक माह माह पूर्व बुधवारी बाजार सक्ती से भी 02 नग मोटर सायकल चोरी कर जिसे रेस्ट हाउस सक्ती के पास छुपाकर रखना बताने पर गवाहो के सक्षम मोटर सायकलो को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामले में एक से अधिक आरोपी शामिल होने से बी एन एस की धारा 3(5) जो गई। आरोपी विरेंद्र महंत पिता बरातू दास महंत उम्र 33 वर्ष साकिन परसदाखुर्द थाना सक्ती जिला सक्ती के द्वारा अन्य 02 विधि से संघर्षतर बालकों के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी विरेन्द्र महंत को दिनांक 06.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा प्रकरण के अन्य 02 विधि से संघर्षरत बालक नाबालिक होने पर माननीय किशोर बोर्ड जांजगीर के समक्ष पेश कर बाल संपे्रक्षण गृह भेजा गया है।*
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में में की गई सक्ति थाना द्वारा की गई
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...