वन विभाग का चोरी गया 06 बंडल फेंसिंग जाली व चोरी में इस्तेमाल प्लाश किया चोरों से जप्त
थाना – उमरिया पान , जिला-कटनी
—000—
दिनांक 03.08.25 को प्रार्थी राजेश शर्मा पिता गोपीनाथ शर्मा उम्र 55 वर्ष सा.वन विभाग कार्यालय उमरियापान का थाना उमारियापान में रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 01.08.25 के शाम 06.00 बजे से दिनांक 03.08.25 के सुबह 05.00 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा ओरेन्ज 573 वृक्षारोपण क्षेत्र करौदीं से 06 बंडल लोहे की फेंसिंग जाली चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकसंतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी उमरियापान दिनेश तिवारी द्वारा चोरी गये माल मशरूका व मुल्जिम की तलाश वास्ते टीम गठित की गई । उक्त चोरी गये माल मशरूका की तलाश वास्ते वन विभाग एवं पुलिस द्वारा विभिन्न मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी से संदेही 1.अर्जुन कोल पिता फुल्लु कोल उम्र 26 साल निवासी बनहरा थाना उमरियापान जिला कटनी 2.गोलू कोल पिता लाल बहादुर कोल उम्र 25 साल निवासी बनहरा थाना उमरियापान जिला कटनी से पूछताछ की गई जो जुर्म स्वीकार किया जिसके मेमोरंडम कथन के आधार पर चोरी गया माल एवं घटना में प्रयुक्त प्लास वरामद किया जाकर आरोपी अर्जुन कोल एवं गोलू कोल को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी, Asi गया प्रसाद मंगोरे , प्र.आर. 757आशीष मेहरा,आर. 492 नीलेश पटेल, आर. 264 मोहन मुबेल, आर. 233 जगन्नाथ और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
जितेंद्र मिश्रा
Leave a comment