Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">’‘नशे से दूरी, है जरूरी’’</span>
Policewala

’‘नशे से दूरी, है जरूरी’’

पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में जबलपुर जिले के समस्त थाना अंतर्गत स्कूल/कालेज में कार्यक्रम आयोजित कर तथा ग्राम-बस्ती में लोगों को एकत्रित कर समझाईश देते हुये एवं रैली निकालकर किया जा रहा हेै जागरूक*

जबलपुर मध्यप्रदेश

जागरूकता हेतु आज निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, किये गये पंपलेट वितरित एवं नशे से दूरी है जरूरी की दिलाई गयी शपथ मध्यप्रदेश शासन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश कैलाश मकवाना (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक ’’नशे से दूरी, है जरूरी’’ शीर्षक से नशा मुक्ति जनजागरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थों की बुराइयों से अवगत कराना तथा युवाओं को जागरूक करते हुए मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। इसी तारतम्य में जबलपुर जिले में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर अतुल सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को ’’नशे से दूरी, है जरूरी’’ नशा मुक्ति जनजागरण अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में संवाद एवं विचार गोष्ठियां, हाट-बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-पंपलेट के माध्यम से जागरूकता, जनसंवाद एवं रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्रीमति अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रीमति पल्लवी शुक्ला के मार्ग निर्देशन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/ उप पुलिस अधीक्षक/एसडीआसेपी द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना में जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। *इसी तारतम्य में आज दिनॉक 21-7-25 को थाना पाटन अंतर्गत सीएम राइस स्कूल में नशे के दुष्परिणाम के बारे में छात्र छाआओं को जागरूक करते हुये बताया कि नशा करना केवल स्वयं के लिये ही नहीं अपितु पूरे परिवार के साथ साथ समाज के लिये घातक होता है। उज्जवल भविष्य के लिये नशे से दूरी रखना जरूरी है, आदि के बारे मे समझाते हुये नशे के दुष्परिणाम एवं नशे से मुक्ति विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आयोजित प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।* *थाना तिलवारा अंतर्गत ग्राम सगड़ा में लोगों को एकत्रित कर नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देकर नशे से दूर रहने एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया एवं एवं पंपलेट वितरित किये गये तथा नशा न करने की शपथ दिलाई गई।* *इसी प्रकार थाना विजय नगर अंतर्गत कचानर सिटी में नशे से दूरी है जरूरी के सम्बंध में जागरूकता हेतु लोगों को समझाईश दी गयी ।* जबलपुर के शहर एवं देहात के सभी थाना अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर जाकर नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को एकत्रित कर नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया एवं नशे से दूर रहने की समझाईश दी देते हुये शपथ दिलाई गयी उल्लेखनीय है शहर में ’‘नशे से दूरी, है जरूरी’’ सम्बंधी फलैक्स एवं पोस्टर से सुसज्जित जागरूकता रथ/वाहन को संपूर्ण शहर में जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया था। जागरूकता रथ/वाहन द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर

Related Articles

पुलिस ने लोगों के बीच जाकर किया जनसंवाद

कटनी/बहोरीबंद निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व्दारा बहोरीबंद थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम...

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की गिरफ्त में।

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की...

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी इंदौर मध्य प्रदेश भाषा की...