गूगल विज्ञापन के माध्यम से सस्ते दर पर सीमेंट विक्रय के नाम से साइबर अपराध करने वाले 2 आरोपी उत्तरप्रदेश तथा बिहार से गिरफ्तार,
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराध कारीत करने वालों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया है
प्राप्त निर्देश अनुसार तकनीकी विश्लेषण, साक्ष्य संकलन कर रेड कार्यवाही की जा रही है। प्रार्थी भारत भूषण गुप्ता पिता अशोक कुमार गुप्ता उम्र 41 वर्ष पता अवंती विहार थाना तेलीबांधा रायपुर ने उनसे गूगल विज्ञापन के माध्यम से सस्ते दर में अल्ट्राटेक कंपनी का सीमेंट दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर कुल 8.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर दिनांक 25/12/24 को अपराध क्रमांक 848/24 धारा 318(4) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है। विवेचना क्रम में अपराध में शामिल आरोपी सुजीत सिंह और अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजय सिंह ठगी की रकम को सर्वप्रथम म्यूल बैंक खातों में जमा करवाता था उसके बाद अपने खातों में ट्रांसफर करता था। आरोपी सुजीत सिंह म्यूल बैंक खातों के ATM कार्ड का प्रयोग कर गुवाहाटी, सिलचर, अगरतला, पटना के अलग अलग स्थानों से रकम आहरण करता था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़,
रायपुर
Leave a comment