Policewala
Home Policewala जनपद स्तरीय इन्सपायर प्रदर्शनी में बेसिक के 55 विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग:- बीएसए
Policewala

जनपद स्तरीय इन्सपायर प्रदर्शनी में बेसिक के 55 विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग:- बीएसए

फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर प्रदर्शनी विषयक जिला विद्यालय निरीक्षक, फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार ने जनपद फिरोजाबाद के चयनित प्रतिभागियों के विद्यालयों के साथ जनपद मैनपुरी के चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को भी सूचित करते हुए बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन दो जनपदों की प्रथम बार जनपद फिरोजाबाद में 24 जुलाई को प्रातः 10 बजे से डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सोथरा रोड सिरसागंज में आयोजित किया जाएगा। जिसमें दोनों जनपद के 141 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद स्तरीय इन्सपायर प्रदर्शनी में प्रथम बार बेसिक शिक्षा विभाग फिरोजाबाद के चयनित 55 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों निर्देश प्रदान किए हैं कि वे अपने विद्यार्थियों को 24 जुलाई को ससमय अपने नवाचार मॉडल के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के सत्र 2023-24 में जनपद फिरोजाबाद के 12 विद्यालयों के 14 विद्यार्थी एवं जनपद मैनपुरी के 13 विद्यार्थी एवं सत्र 2024-25 में माध्यिमक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के 77 विद्यार्थी एवं जनपद मैनपुरी के 37 विद्यार्थी चयनित हुए है। सत्र 2023-24 एवं सत्र 2024-25 के दोनों जनपद के सभी चयनित 141 विद्यार्थियों को अपने मॉडल बनाने के लिए 10000 रुपये की धनराशि विद्यार्थी के बैंक खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज के प्रबंधक देव शरण आर्य ने जनपद फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से अपील की है कि इन्सपायर अवार्ड जनपद स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभागी समय से प्रतिभाग करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करें।

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...