Policewala
Home Policewala धारा 329,341,327,323, 294,506,34 मे चार आरोपी दोष मुक्त आरोपीगण की और से पैरवी मोहित ठाकुर अधिवक्ता द्वारा की गयी
Policewala

धारा 329,341,327,323, 294,506,34 मे चार आरोपी दोष मुक्त आरोपीगण की और से पैरवी मोहित ठाकुर अधिवक्ता द्वारा की गयी


शिवपुरी /दिनांक 13/9/2021 को फरियादी नितिन शर्मा द्वारा थाना कोतवाली उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट की, कि आज दिनांक 13/9/21 को रात्री 10:30 बजे करीब , मै तथा रोमेश बाईपास रोड तरफ से आ रहे थे तभी सर्किट हाउस रोड से संतोषी माता मंदिर के पास आकाश नगेले, अनिल, जीतू , और अशोक ने हाथ देकर मोटर साइकिल रोक ली थी जो शराब पिये थे। तथा मुझसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे जब मैंने मना किया तो आकाश ने मुझे फावड़े से मारपीट की और चारों ने लात-घूंसों , डंडे से मारपीट की जिससे मेरे कंधे, कमर, पीठ पर बहुत चोट आयी। जिसकी रिपोर्ट नितिन शर्मा द्वारा थाना कोतवाली मे कराई और मेडिकल में फैक्चर आने से धारा 329,323,294,327,506,34 भ्रा.द्र.वि का वखूवी सिद्ध पाया जाने से चालान क्र. 86/22 कता किया गया।
जिसमें एडवोकेट मोहित ठाकुर द्वारा रिकार्ड पर पेश किये गए तथ्य, दस्तावेजों एवं दलीलों से सहमत होकर माननीय पंचम अपर सत न्यायाधीश द्वारा चारों
अभियुक्तगण को दोष मुक्त किया गया, जिसमें अधिवक्ता मोहित ठाकुर की और बेगुनाहो को दोष मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई।

रिपोर्टर ध्रुव शर्मा शिवपुरी

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...