बिलासपुर में सक्रिय बदमाशों पर पुलिस का ‘प्रहार’,

0

बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी में मंगलवार देर रात एक विशेष रेड अभियान चलाया गया, जिसमें पूर्व में गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त और वर्तमान में सक्रिय बदमाशों को चिन्हित कर उनके ठिकानों पर अचानक दबिश दी गई।10 से अधिक बदमाश के घर दबिश दी गई ।कुछ बदमाश प्रवृत्ति के युवक पुलिस की दबिश की सूचना मिलते ही मौके से भाग निकले। उनकी पहचान की जा चुकी है और उन्हें शीघ्र ही उन्हें पकड़ कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

विशेष रूप से गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा क्षेत्र को केंद्रित कर यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश देकर बदमाशों को उनके घरों से हिरासत में लिया।

इस दौरान कुल 10 बदमाशों को पकड़ा गया, जिनमें से कुछ के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट लंबित थे, वहीं कुछ संदिग्ध अवस्था में रात के समय घूमते पाए गए। इसके अलावा एक युवक के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, जबकि दो युवकों से घातक हथियार जब्त किए गए और उनके विरुद्ध Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस द्वारा यह अभियान पूर्ववर्ती आपराधिक इतिहास और वर्तमान गतिविधियों के विश्लेषण के आधार पर चलाया गया था। चिन्हित बदमाशों के खिलाफ निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर की गई,
इस कार्यवाही का उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की योजनाबद्ध कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here