24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश अब आफत बनकर कहर ढा रही है।जहा बरेला पडरिया की ओर जाने वाले मार्ग में तैलीया नदी मूसलाधार बारिश के कारण उफना गई।जिसके कारण शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब तैलीया पुल पार कर रहा एक लोडेड सिलेंडर से भरा ट्रक पुल में उफनाती नदी के बीच फंस गया और देखते ही देखते उफनाती नदी ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया।वही नदी में ट्रक समाते ही उसमे लोडेड गैस सिलेंडर पानी मे बहने लगे।जहा आस पास के गाँव वाले सिलेंडर लूटने के चक्कर मे अपनी जान जोखिम में डालते हुए नजर आये।वही बताया जा रहा है की सूचना पर मौके पर पुलिस और रेस्क्यू दल पहुँचा हुआ है।अभी यह जानकारी नही लग सकी है की तर्क में चालक परिचालक थे या वह समय रहते ट्रक छोड़कर बाहर आ गए।बरहाल पुलिस और रेस्क्यू दल जांच कर रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से पहले एक और ट्रक बहा था, जो भूसे से भरा हुआ था। पुलिस और प्रशासन दोनों ट्रकों की तलाश में जुटे हैं। एएसपी के मुताबिक, गनीमत रही कि सिलेंडरों में कोई रिसाव या ब्लास्ट जैसी स्थिति नहीं बनी। ग्रामीणों ने बताया कि अगर यही घटना सामान्य दिनों में होती, तो आसपास के लोग सिलेंडरों को लूट लेते। फिलहाल बरेला थाना पुलिस की निगरानी में राहत कार्य जारी है। पुल पर पानी कम होने के बाद क्रेन से ट्रक को बाहर निकाला जाएगा।
चेतन तिवारी
जिला ब्यूरो जबलपुर
Leave a comment