Policewala
Home Policewala विद्युत कनेक्शन के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी न करें : कलेक्टर
Policewala

विद्युत कनेक्शन के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी न करें : कलेक्टर

मंदसौर 26 जून 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मोहर्रम पर्व एवं अन्य पर्वो पर की जाने वाले शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान निर्देश दिए कि, विद्युत कनेक्शन के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी न करें। लूज कनेक्शन को एक बार जरूर चेक करे। पुलिस विभाग ताजियों का रूट चेक करे। जुलूस के दौरान समय का विशेष तौर पर ध्यान रखें। कटे फटे तारों का उपयोग न करें। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाएं, फैलाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। भ्रामक खबरों की सूचना तुरंत पुलिस को प्रदान करें।

ध्वनि विस्तारक संयंत्र का प्रयोग न करें।
ध्वनि प्रदूषण पर पूर्ण नियंत्रण रखें, तेज ध्वनि संयंत्र का प्रयोग करने पर सख्त कार्यवाही होगी। ताजियों के जुलूस के दौरान बच्चे एवं महिलाएँ असुविधा न हो इसका ध्यान रखें। मोहर्रम पर्व के दौरान आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएँ यथा साफ-सफाई, पेयजल, आवारा मवेशियों को हटाने की कार्यवाही, मार्ग की बाधा हटाना, जीर्ण-शीर्ण भवनों के संबंध में आवश्यक व्यवस्था, पेचवर्क, फायर फाईटर व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस व्यवस्था, आवश्यक स्थानों पर गोताखोरों की तैनाती, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, बिजली के झूलते तारों को उँचा करना इत्यादि कार्यवाहियां समय पर करे।

नगर पालिका मंदसौर त्योहार के दौरान साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें। स्टेट लाइट को चेक करें। जहां पर लाइट बंद है, उसको तुरंत चालू करें। एमपीईबी विभाग लाइट के खंभे एवं तार को अच्छे से चेक करे, कही झुके हुए ना हो। इसके लिए एक बार फील्ड विजिट करें। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था का रूट प्लान बनाएं तथा लोगों को इसके बारे में बताएं। पीडब्ल्यूडी विभाग बेरीगेट की व्यवस्था करें तथा रास्ते के गड्ढे ठीक करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि डॉक्टरों की ड्यूटी लगाए।

रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का मनाया 58 वा दीक्षा दिवस

सरवाड़/अजमेर आज सकल दिगम्बर जैन समाज सरवाड़ द्वारा जैनाचार्य आचार्य श्री 108...

जल गंगा संवर्धन अभियान से पुनर्जीवित हुए सूखे तालाब

मंदसौर -:  30 जून 25/ मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार, प्रदेश में 30...

“ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है” – विधायक पुरंदर मिश्रा

रायगढ़ स्थानीय बंजारी माता मंदिर परिसर में आज जिला उत्कल ब्राह्मण विकास...

अब आम जनता क्यूआर कोड स्कैन कर, पुलिस की कार्यप्रणाली व उसके व्यवहार के संबंध में दे सकेगी अपना फीडबैक।

इंदौर मध्य प्रदेश डीजीपी मध्यप्रदेश ने फीडबैक क्यूआर कोड का लोकार्पण कर...