सरवाड़ तहसील में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, तहसीलदार बंटी देवी राजपूत के निर्देशन में खुलवाए गए सार्वजनिक रास्ते

0

सरवाड़/अजमेर

तहसीलदार सरवाड़ श्रीमती बंटी देवी राजपूत के निर्देशन में आज नायब तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा ग्राम बिलावटिया खेड़ा एवं गणेशपुरा में सार्वजनिक रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया गया।
ग्राम बिलावटिया खेड़ा
यहाँ रास्ते पर अवैध रूप से की गई तारबंदी को लेकर किसानों को मौके पर समझाइश दी गई। प्रशासन की समझाइश पर किसानों ने स्वेच्छा से तारबंदी हटा दी, जिससे रास्ता पुनः सुचारु रूप से खुल सका। इस दौरान पटवारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।ग्राम गणेशपुरा
ग्राम गणेशपुरा में रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को लेकर सरवाड़ पुलिस जाप्ते की सहायता से हटाया गया। मौके पर पटवारी व ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणों में संतोष देखने को मिला। तहसीलदार श्रीमती बंटी देवी राजपूत ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक रास्तों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here