पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमाखापा, मंडला का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों ने रचा सफलता का इतिहास, शाला में खुशी की लहर

0

सेमाखापा, मंडला।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं (सत्र 2024–25) की बोर्ड परीक्षा में पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमाखापा ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर क्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थान अर्जित किया है। शाला के सभी परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं, जिससे विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं ग्रामवासी हर्षित हैं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं:

आयुष कुमार भारतीया — 92% (प्रथम स्थान)

अमन वाडिवा — 89% (द्वितीय स्थान)

रूबी चन्दौल — 87.8% (तृतीय स्थान)

इस वर्ष विद्यालय के 70% छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 30% द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जो उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था और छात्र-छात्राओं की मेहनत को दर्शाता है।

बधाई संदेश:

विद्यालय के प्राचार्य एवं विज्ञान शिक्षक श्री कृष्ण कुमार हरदहा, सामाजिक विज्ञान शिक्षिका श्रीमती अनुसूईया मार्को, हिन्दी शिक्षक श्री प्रभात मिश्रा, गणित शिक्षक श्री दुष्यंत कच्छवाहा, अंग्रेजी शिक्षक श्री अहतेशाम नूर, संस्कृत शिक्षक श्री कमलेश हरदहा, प्रयोगशाला सहायक श्री पवन नामदेव, कविन्द्र सुरेश्वर एवं ऋतु पटेल ने सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उच्चतर शिक्षा में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।

विद्यालय की इस सफलता से समूचे क्षेत्र में खुशी का वातावरण है तथा यह उपलब्धि संस्था की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है।

प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार हरदहा ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शिक्षा में निरंतर उत्कृष्टता बनाए रखना है।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here