तहसीलदार बंटी देवी राजपूत ने मिड डे मील का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिक के विरुद्ध दिए कार्रवाई के निर्देश

0

सरवाड़/अजमेर

जिला कलेक्टर अजमेर के आदेश की अनुपालना में तहसीलदार सरवाड़ श्रीमती बंटी देवी राजपूत द्वारा क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील योजना के क्रियान्वयन की स्थिति का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में मिड डे मील की गुणवत्ता, स्वच्छता, भोजन संग्रहण व्यवस्था सहित उपस्थिति व्यवस्था की गहन जांच की गई। निरीक्षण के मुख्य निष्कर्ष निम्नलिखित रहे:
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजगरा
यहां मिड डे मील की संपूर्ण व्यवस्था उत्कृष्ट पाई गई। भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक रही तथा भोजनशाला की साफ-सफाई एवं संग्रहण व्यवस्था भी मानकों के अनुरूप रही।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिड़ला
विद्यालय में मिड डे मील की व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। परिसर में साफ-सफाई का अभाव देखने को मिला तथा परीक्षा कक्ष में एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया। तहसीलदार ने संबंधित प्राचार्य को अनुपस्थित कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पीएचसी, ग्राम बिडला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया, मौजूद स्टाफ को केंद्र की स्वच्छता, साफ-सफाई एवं मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता देने हेतु निर्देश दिये गये।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भगवानपुरा
यहां मिड डे मील योजना सहित अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
तहसीलदार श्रीमती बंटी देवी राजपूत ने स्पष्ट किया कि बच्चों के पोषण और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीरता से ली जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में मिड डे मील योजना की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर उपलब्ध हो।

 

रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here