अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष दिन आशा बहनों के साथ नेत्र शिविर लगाकर उनका सहयोग किया गया शिविर लगाने का उद्देश्य था जो आशाएं हमारे लिए काम करती हैं हम समाज से भी लोग उन बहनों के लिए कम से कम नेत्र की जांच के बाद उन्हें उनको चश्मा भी वितरण किए गए इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग आशा अधिकारी बीसीएम गीता यादव जी का सहयोग रहा प्रायोजक संस्था विजन स्प्रिंग दिल्ली द्वारा जांच और चश्मे वितरण किए गए
सहयोगी संस्था ब्रह्मपुत्र हैंडलूम बुनकर समिति एवं नव दिशा शहर महिला मंडल चंदेरी द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग किया गया लगभग 200 महिलाओं का जांच की गई करीब 140 चश्मा वितरण किए गए इसमें आशा सुपरवाइजर पूजा पटेल श्री शशिकांत चौबे आसमा परवीन टीम लीडर अर्जुन सभी सहयोगियों का सहयोग रहा
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613
Leave a comment