सरवाड़/अजमेर
श्री डिग्गी कल्याण महाराज की 30 वी पदयात्रा मथुरादिश मंदिर से हुई रवाना पदयात्रा 11 जनवरी 2025 को रवाना हुई जो प्रथम दिन उनियारा रात्रि विश्राम करेगी।12जनवरी 2025 को मालपुरा,13 जनवरी पौष पूर्णिमा को श्री डिग्गी कल्याण मंदिर गाजे बाजे के नाचते गाते मंदिर पहुंच कर ध्वज चढा कर मनोकामना पूर्ण ।पदयात्रा 11 जनवरी को सुबह 7:30 मथुराधिश मंदिर से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगी जो सदर बाजार , गांधी चौक,सीनियर स्कूल,मार्ग से होकर,भाटोलाव,हिंगोनिया,जूनिया,होते हुऐ उनियारा पहुंचेगी।
यहा रात्रि विश्राम होगा। 12 जनवरी की मालपुरा और 13 जनवरी को श्री डिग्गी कल्याण महाराज पहुंचेगी।
इस दोरान में रामलाल गुर्जर,भैरू लाल साहू, सत्यनारायण डोडिया कन्हैयालाल माली,मनीष जीनगर,हनुमान माली,घीसालाल ,महेश टेलर ,संजय शर्मा,,राहुल माली, दीपक साहू,,धर्मराज, राजू तेली, अशोक गहलोत ,आदि उपस्थित थे।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment