Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">दशरमन को विलुप्त कर कछारगांव बड़ा को बनाया संकुल केंद्र ग्रामीण में रोष</span>
Policewalaक्षेत्रीय खबर

दशरमन को विलुप्त कर कछारगांव बड़ा को बनाया संकुल केंद्र ग्रामीण में रोष

कटनी मध्यप्रदेश

जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाले दशरमन संकुल केंद्र को संकुल से विलुप्त करके नया कछारगांव बड़ा संकुल बनाने पर ग्रामीणों में रोष है शिक्षा विभाग के इस मनमाने रवैया के चलते यह मामला लोगों में तेजी से गरमाता जा रहा है लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि बिना जनप्रतिनिधियों की सहमति और बिना जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए अचानक नियम विरुद्ध तरीके से सबसे पुराना संकुल केंद्र दशरमन को विलुप्त करके मनमानी तरीके से कछारगांव बड़ा को संकुल केंद्र बनाया जा रहा है ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के प्रति बेहद आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि दशरमन सबसे पुराना संकुल केंद्र है जो की मुख्य मार्ग पर है और कछारगांव बड़ा के पहले दसरमन का ही संकुल केंद्र निश्चित हुआ था लेकिन अचानक दशरमन को संकुल केंद्र से विलुप्त करके कछारगांव बड़ा बनाना शिक्षा विभाग के मनमाने रवैया को प्रदर्शित करता है वही ग्रामीणों में समाजसेवी रमेश गर्ग उप सरपंच दुर्गेश सोनी सहित अन्य ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि दशरमन को ही संकुल केंद्र होना चाहिए क्योंकि दशरमन संकुल का कार्यकाल 25 वर्षों से अधिक का है अचानक इतने पुराने संकुल को हटाकर शिक्षा विभाग द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है अगर दसरमन को पुनः संकुल केंद्र नहीं बनाया जाता है तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा

जनपद सदस्यों ने जताया रोष
जनपद सदस्य गणेश दत्त गौतम एवं जनपद सदस्य निरंजन खटीक का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा बिना जनप्रतिनिधियों की सहमति एवं बिना जनप्रतिनिधियों की जानकारी के क्षेत्र में इस प्रकार के बदलाव किया जाना उचित नहीं है जब दशरमन संकुल केंद्र पूर्व से ही निर्धारित है और कछारगांव बड़ा से पहले संकुल केंद्र दशरमन बनाया जा चुका है अब अचानक इस प्रकार से विलुप्त करना उचित नहीं है जनपद शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन से मांग की जाएगी और दशरमन को ही संकुल केंद्र बनाया जाए

दुर्गा पारस पटेल अध्यक्ष जनपद शिक्षा समिति
हमें पूर्व से ज्ञात है दशरमन जनसंख्या और बच्चों के हिसाब सबसे पुराना और बड़ा संकुल केंद्र है नया संकुल केंद्र बनाने के लिए अगर दशरमन को विलुप्त किया गया है तो जनपद शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर इसमें सुधार कराया जाएगा

मनीष बागरी मंडल अध्यक्ष सिलोडी
मुझे संबंध में जानकारी नहीं है आपके द्वारा जानकारी मिली है संबंधित अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की जाएगी और सुधार पर हर संभव प्रयास किया जाएगा

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...