Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">उत्तर मध्य रेलवे कर रही हैँ-त्योहारों पर विशेष गाड़ियों का संचालन।</span>
Policewala

उत्तर मध्य रेलवे कर रही हैँ-त्योहारों पर विशेष गाड़ियों का संचालन।

झांसी,उत्तर प्रदेश

दिनांक-22 अक्टूबर 2024

* त्योहारों के दौरान सहज और सुविधायुक्त यात्रा अनुभव के लिए उत्तर मध्य रेलवे कर रही विशेष प्रयास।

* यात्रियों को दिवाली और छठ पूजा पर गंतव्य तक पहुँचाने हेतु त्योहार विशेष गाड़ियों का संचालन

दिवाली और छठ पूजा के दौरान विभिन्न गंतव्यों हेतु रेल गाड़ियों और कन्फर्म सीट उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस वर्ष त्योहार के दौरान 130 त्योहार विशेष गाड़ियों के कुल 667 फेरे जोन से प्रारंभ होने वाली विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष त्योहारों के अवसर पर रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

– इस वर्ष गाड़ी सं. 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत विशेष गाड़ी,

* गाड़ी सं. 02248/02247 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित तेजस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी जैसी प्रीमियम विशेष ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री रेल से यात्रा करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। ये स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।

पिछले वर्ष भी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और उत्तर मध्य रेलवे से प्रारंभ होने वाली ट्रेनों ने कुल 294 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से बड़ी संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई थी। इस वर्ष यह पिछले वर्ष की तुलना में 363 फेरे अधिक है।

इसके अतिरिक्त इस अवधि में 3133 फेरों के साथ कुल 607 पासिंग ट्रेने भी ज़ोन के परिक्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों को सेवित करेंगी अर्थात उनकी सुविधा भी ज़ोन के यात्रियों को मिल सकेगी। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचालन भी किया जाएगा।

प्रति वर्ष दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। प्रति वर्ष त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट हो जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष त्योहारों के अवसर पर अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। विशेष ट्रेनों के संचालन और विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की जानकारी के संबंध में बार-बार उदघोषणाएँ भी की जा रही हैं ताकि ट्रेनों की पूरी ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित हो सके। साथ ही सोशल एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी लगातार यात्रियों को सूचना प्रदान की जा रही है।

रिपोर्ट-दिग्विजय सिंह सेंगर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...