कई बीमारियों से जूझ रहा लॉरेंस बिश्नोई का खास शूटर, मूसेवाला मर्डर केस में आ चुका नाम; मां ने की मुलाकात

0

मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और कनाडा पुलिस के बयान के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हर तरफ चर्चा में है। उसकी हिट लिस्ट में कई और दिग्गज लोगों के नाम शामिल हैं। खबरों के मुताबिक देशभर में उसके पास 700 से अधिक शूटरों का नेटवर्क है।

इसी के सहारे वह जेल से बैठे-बैठे वारदाताओं को अंजाम देता है। 31 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में गायक सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली थी।

कई बीमारियों से जूझ रहा लॉरेंस का साथी

इस बीच जानकारी सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई का एक खास शूटर कई बीमारियों से जूझ रहा है। डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। मौजूदा समय में लॉरेंस बिश्नोई का यह खास शूटर राजस्थान के अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। कभी इस जेल में लॉरेंस बिश्नोई भी रह चुका है। बीमारियों से जूझ रहे लॉरेंस बिश्नोई के इस शूटर का नाम विक्रम बराड़ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here