29 October को ग्‍लोबली पेश होगा Kia का Tasman PickUp, Toyota Hilux को मिलेगी कड़ी चुनौती

0

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors कई बेहतरीन कारों, एमपीवी और एसयूवी को दुनिया के कई देशों में ऑफर करती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही नए Pickup Truck को ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश करने की तैयारी कर रही है। किस तरह की क्षमता के साथ पिक-अप ट्रक को पेश किया जाएगा। क्‍या इसे भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है। किआ के पिक-अप ट्रक से किसे सबसे ज्‍यादा चुनौती मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

पेश होगा Kia Tasman Pickup

किआ की ओर से जल्‍द ही पिकअप ट्रक सेगमेंट में Kia Tasman को पेश करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे 29 October 24 को ग्‍लोबल बाजार में पेश करेगी। इसमें बेहद दमदार इंजन दिया जाएगा और इसे Off Roading की क्षमता के साथ भी लाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here